नमस्कार दोस्तों इस लेख मैं आपको बताऊंगा की डेक्सोरेंज सिरप के फायदे (Dexorange syrup in hindi) क्या अगर आप डेक्सोरेंज सिरप का प्रयोग करते हैं या फिर आप डेक्सोरेंज सिरप का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आप जानना चाहते होंगे की इस सिरप के क्या सच में बहुत अच्छे फायदे देखने को मिलते हैं और यह सिरप पूर्णता टॉनिक सिरप है और इस सिरप को WARDEX फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लि. कंपनी बनाती है तो इस लेख में हम आज hindihealthcare.com के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से बताएंगे-
डेक्सोरेंज सिरप के फायदे | Dexorange syrup ke fayde
डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए पिया जाता है जो नीचे हैं बताई गई है-
- डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग गर्भवती महिलाओं के लिए दिया जाता है जो कि उन्हें मल्टीविटामिन एवं आयरन फोलिक एसिड की पूर्ति करता है जिससे गर्भवती महिला के पेट में पल रहा बच्चा पूर्ण विकसित एवं स्वस्थ रह सकें।
- ज्यादातर महिलाओं में विटामिन B12 की कमी वाली बीमारी को दिखा जाता है जिसके लिए डेक्सोरेंज सिरप बहुत ही फायदेमंद होता है और विटामिन बी12 की कमी को दूर करता है।
- आपने देखा होगा की महिला के पेट में जब उसका नन्ना मुन्ना बच्चा पल रहा होता है तब उसको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे उल्टी आना आंखों से कम दिखना डेक्सोरेंज सिरप विटामिन ए की कमी को दूर करके आंखों की रोशनी को नियंत्रित रखता है और हार्मोन ठीक रखने में बहुत ही फायदेमंद होता है।
- आपने देखा होगा कि जब महिला के पेट में उसका बच्चा पल रहा होता है तो उसको सबसे बड़ी घटना यह होती है कि उसको खून की कमी हो जाती है और उस खून की कमी को दूर करने के लिए डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
- जिन महिलाओं को फोलिक एसिड की कमी से एनीमिया रोग हो जाता है उनके लिए डेक्सोरेंज सिरप बहुत ही उपयोगी होता है क्योंकि इसमें फोलिक एसिड की कमी को दूर करने के गुण पाए जाते हैं।
- कई जगह के रोगों के लिए भी डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग किया जाता है।
डेक्सोरेंज सिरप उपयोग करने की विधि | Dexorange syrup uses in hindi
डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग वैसे तो डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए क्योंकि अलग आयु एवं शरीर के हिसाब से इसका सेवन करना चाहिए। एक सामान्य व्यक्ति के लिए इसका एक आदमी को लगभग 15ml दिन में एक ही बार लेना चाहिए।
जिन लोगों को आयरन की कमी है उन्हें डेक्सोरेंज सिरपका सेवन खाना खाने से 1 घंटे पहले करना चाहिए जिससे आयरन अच्छे से अवशोषित किया जा सके। जब आप इसका सेवन करें तो इसकी बोतल को आप अच्छे से हिला लें।
अगर आप यह दवाई बिना किसी डॉक्टर की सलाह कि किसी मेडिकल स्टोर से ले रहे हैं तो आप इसका उपयोग इसके अंदर निकलने वाली सीट से पढ़ कर कीजिए या फिर किसी एक चिकित्सक से सलाह ले लेनी चाहिए।
डेक्सरेंज सिरप के नुकसान | Dexorange Syrup Side Effects In Hindi
- डेक्सोरेंज सिरप उपयोग करने से आपके दांतों के ऊपर कालापन आ सकता है।
- डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग करने से आपके मल मूत्र में कालापन आ सकता है।
- अपच
- अतिसार
- मुंह में कड़वापन
- चिंता
- अवसाद
- त्वचा में खुजली
डेक्सोरेंज सिरप में प्रयोग होने वाली सामग्री-
- फोलिक एसिड (Follic acid)
- आयरन (Iron)
- स्यानोकोबलामीन (syaanokobala meen )
- फेरिक अमोनियम साइट्रेट(Farric Ammoniam Citrate)
- जिंक सल्फेट मोनोहाइड्रेट (Zinc
डेक्सोरेंज सिरप से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल जवाब-
Q. क्या डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग मंदिरा (शराब ) का सेवन करके कर सकते हैं?
Ans.डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग शराब पीकर कर सकते हैं लेकिन इसका अभी तक यह शोध नहीं हुआ कि यह डेक्सोरेंज सिरप शराब पीकर उपयोग करने से आपके शरीर पर बुरा प्रभाव डाले।
Q. डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग करने से पेट पर क्या प्रभाव पड़ता है?
Ans. डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग करने से पेट पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता आप बिल्कुल भी डरते हुए डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग कर सकते है।
Q. डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग बच्चों के लिए कर सकते हैं?
Ans. डेक्सोरेंज सिरप का उपयोग बच्चों के लिए आप बिल्कुल भी आराम के साथ कर सकते हैं लेकिन एक बार किसी एक चिकित्सक से सलाह जरूर लेने क्योंकि कुछ दबाव या सिरप का डोज डॉक्टर ही निर्धारित करता है और डॉक्टर जितना डोज निर्धारित करें उतना ही व्यक्ति रेंज सिरप का उपयोग करना।
डेक्सोरेंज सिरप की कीमत | Dexorange syrup Price in India
डेक्सोरेंज सिरप टेबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध है और यह कई तरह की सीसीओं में अलग-अलग भजन से आता है तो मैं आपको बताऊंगा की 200 ml की सीसी 130.38 रुपए की आती है और आप इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें-
कुमकुम सिरप के फायदे
मैं आशा करता हूं कि आप को मेरी यह Dexorange syrup की पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी और इसमें बताई गई जानकारी आपको समझ में आ ही गई होगी लेकिन इसका उपयोग अपने जिम्मेदारी पर ही करें और इसके बारे में आपको जो कुछ भी समझ में ना आया हो तो कमेंट करके हमें बताएं और अपने आसपास में व्हाट्सएप द्वारा शेयर जरूर करें।