पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल के फायदे व नुकसान पूरी जानकारी | Patanjali Kesh kanti hair oil ke fayde

नमस्कार दोस्तों इस लेख मैं आपको बताऊंगा की  पतंजलि केश कांति  हेयर ऑयल  के फायदे (Patanjali Kesh kanti hair oil ke fayde )आप पतंजलि केश कांति  हेयर ऑयल प्रयोग करते हैं या फिर आप  पतंजलि केश कांति  हेयर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आप जानना चाहते होंगे की इस तेल के क्या सच में बहुत अच्छे फायदे देखने को मिलते हैं और यह पूर्णता पतंजलि का प्रोडक्ट है और इस  इस लेख में हम आज hindihealthcare.com के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से बताएंगे-

पतंजलि केश कांति  हेयर ऑयल नाम से ही पता चल रहा है कि यह पतंजलि का प्रोडक्ट है और यह पूर्णता आयुर्वेदिक औषधि से तैयार किया गया है और इस तेल को बालों में प्रयोग किया जाता है बालों को मजबूत एवं स्वस्थ रखता है।

पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल के फायदे | Patanjali Kesh kanti hair oil benefits in hindi

पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है अगर आप केस कांति हेयर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किस कांति हेयर ऑयल के फायदे निम्नलिखित हैं-

1. झड़ते हुए बालों को रोकथाम में सुधार

जब मैंने Patanjali Kesh Kanti hair Oil का इस्तेमाल किया तो मैंने देखा कि मेरे बाल जो झड़ रहे थे वह बिल्कुल झड़ना बंद हो गए और अब मेरे बाल बहुत ही अच्छे है एवं ना के बराबर झड़ते हैं। वह बिल्कुल तो मैं आपको बता दूं कि पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल बालों के झड़ने की समस्या के लिए बहुत ही फायदेमंद है। बालों को सफेद होने से रुकता है एवं बालों में कालापन लाता है।

2. बाल लंबे और घने करने में पतंजलि केश कांति  हेयर ऑयल के फायदे

जब मैंने इसका प्रयोग करना शुरू किया था तब मेरे बाल बिल्कुल भी लंबे और घने नहीं थे और मैंने जब से इसको लगाने के बाद बता सकता हूं कि मेरे बाल बहुत ही घने और लंबे हो गए हैं तो मैं बता सकता हूं कि यह तेल बाल को घना एवं   लंबे करने में सहायता करता है।

3. बालों को सफेद होने से रोकने में पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल के फायदे

मैंने इसका प्रयोग करना शुरू किया था तब मेरे कुछ बाल सफेद दिखने लगे थे और इसका प्रयोग करने के बाद मेरे बाल काले एवं बहुत ही मुलायम रहते हैं।

4. बालों को स्वस्थ एवं मजबूत बनाने में पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल ऑयल के फायदे

पतंजलि केश कांति  हेयर ऑयल हेयर ऑयल बालों को मजबूती प्रदान करता है और बालों को स्वस्थ रखने में पूर्णता मदद करता है जिससे आपके बाल सालों साल तक ना जा सके एवं उनका पूरा ख्याल रखता है।

5. नए बाल उगाने में पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल के फायदे

कांति हेयर ऑयल नए बाल उगाने के लिए फायदेमंद है यह तेल बालों को उगाता है एवं उन्हें लंबा करने में फायदा प्रदान करता है।

6. डैंड्रफ को दूर करने में पतंजली कांति तेल के फायदे

अगर आपके बाल रूसी और डैंड्रफ की समस्या से परेशान है तो आपके लिए पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। आयल इस प्रकार की समस्याओं को दूर करने में माहिर है।

पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल के नुकसान | Patanjali Kesh kanti hair oil side effects in hindi

पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित तेल है और आपको बता दें कि आयुर्वेद के बहुत ही कम नुकसान होते हैं और फायदे अधिक होते हैं पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल के कुछ नुकसान देखने को मिल सकते हैं जो निम्नलिखित हैं-

  1. इस तेल का इस्तेमाल लगभग 3 महीने लगातार करना पड़ेगा तभी स्पेशल अच्छे फायदे देखने को मिलेगा ।
  2. इस तेल का उपयोग बच्चों के लिए नहीं कर सकते।
  3. सबसे बड़ी समस्या इस तेल की यह है कि यह तेल बहुत चिपचिपा होता है। जो सभी के लिए अच्छा नहीं लगता।
  4. यह तेल पुरुषों के लिए अच्छा नहीं है।
  5. आपको बता दें कि यह तेल आयुर्वेदिक औषधियो से बना है इसलिए हो सकता है कि आपको इसकी सुमन अच्छी ना लगे जिससे आपका सिर दर्द कर सकता है।

पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल उपयोग करने की विधि

पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल का इस्तेमाल आपको ज्यादातर शाम के समय करना चाहिए। आपको हफ्ते में इस तेल का इस्तेमाल दो से तीन बार करना  है। आप इस तेल को अपने हाथों पर निकाल कर अपनने बालों में अच्छी तरह से तेल लगाना है ताकि तेल बालों की जड़ों तक पहुंच जाए।

आपको लगभग 2 से 3 मिनट तक अच्छे से मालिश करना है जिससे इसके फायदे आपको बहुत ही अच्छे फायदे मिलेंगे आप इसे रात भर  लगा रहने दें और सुबह ठंडे पानी और पतंजलि केश कांति शैंपू से या फिर सादा शैंपू से अच्छी तरह से धो लेना। आपको इस तेल के फायदे दो से तीन हफ्तों में देखने को मिल जाएंगे।

पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल में उपयोग होने वाली सामग्री

  1. आमला-1.0 ग्रा.
  2. नागकेसर-0.5 ग्रा.
  3. मेहंदी-2.0 ग्रा.
  4. नीम की पत्ती-1.0 ग्रा.
  5. करेला-1.0 ग्रा..
  6. रसोंत-0.5 ग्रा.
  7. नारियल का तेल-20 ग्रा.
  8. तिल्ली का तेल-100 मी.ली
  9. गुड़हल का फूल-1.0 ग्रा.

पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल से संबंधित सवाल और जवाब-

Q. क्यापतंजलि केश कांति हेयर ऑयल लगाने से बालों में कालापन आता है?

Ans.पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल लगाने से बाल अच्छे रेस में वा काले हो जाते हैं।

Q.पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल लगाने से सफेद बालों से छुटकारा मिल जाता है?

Ans. पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल लगाने से सफेद बाल जल्द से जल्द समय में काले हो जाते हैं अथवा सफेद बालों से छुटकारा मिल जाता है।

Q.पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल की खुशबू कैसी होती है?

Ans. पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल एक आयुर्वेदिक औषधि से बना आयुर्वेदिक तेल है जिसकी खुशबू दवाओं जैसी आती है।

Q.पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल लगाने से रात को अच्छी नींद आती है?

Ans. पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल लगाने से रात को बहुत अच्छी नींद आती है।

मैं आशा करता हूं कि आप सभी लोगों को मेरी यह पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी और इसमें बताई गई जानकारी आपको समझ में आ ही गई होगी लेकिन इसका Patanjali Kesh katni hair oil का उपयोग अपनी जिम्मेदारी पर ही करें और इसके बारे में आपको जो कुछ भी समझ में ना आया हो तो कमेंट करके हमें बताएं।