
नमस्कार इस लेख मैं बात करने व वाला हूं ऐसीलॉक 150 टेबलेट के उपयोग (Aciloc 150 Tablet Uses In Hindi ) अगर आप ऐसीलॉक 150 टेबलेट का प्रयोग करते हैं या फिर आप ऐसीलॉक 150 टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आप जानना चाहते होंगे की टेबलेट के क्या सच में बहुत अच्छे फायदे देखने को मिलते हैं और यह टेबलेट पूर्णता एलोपैथिक टेबलेट है और इस टेबलेट को (CADILA) कंपनी बनाती है अगर आप इस टेबलेट के उपयोग फायदे नुकसान एवं सेवन विधि के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो बने रहिए hindihealthcare.com पर जिसमें आपको इस ऐसीलॉक 150 टेबलेट की पूरी जानकारी दी जाएगी-
Contents
- 1 ऐसीलॉक 150 टेबलेट के उपयोग (फायदे) | Aciloc 150 Tablet Uses In Hindi
- 2 ऐसीलॉक 150 टेबलेट के नुकसान (साइड इफेक्ट) | Aciloc 150 Tablet Side Effects In Hindi
- 3 ऐसीलॉक 150 टेबलेट उपयोग करने की विधि (खुराक) | Aciloc 150 Tablet Dosage In Hindi
- 4 ऐसीलॉक 150 टेबलेट उपयोग करते समय सावधानियां-
- 5 ऐसीलॉक 150 टेबलेट की कीमत | Aciloc 150 Tablet Price In India
- 6 ऐसीलॉक 150 टेबलेट मे प्रयोग सामग्री-
- 7 ऐसीलॉक 150 टेबलेट से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल जवाब-
ऐसीलॉक 150 टेबलेट के उपयोग (फायदे) | Aciloc 150 Tablet Uses In Hindi
ऐसीलॉक 150 टेबलेट को एक बहुत ही अच्छी टेबलेट बताया गया है जिसके फायदे बहुत ही अच्छे देखने को मिलते हैं ऐसीलॉक 150 टेबलेट मुख्यता पेट के मामले में दी जाने वाली खुराक है ऐसीलॉक 150 टैबलेट के फायदे नीचे विस्तार से बताए गए हैं-
ऐसीलॉक 150 टेबलेट के गर्भावस्था में फायदे-
यह टेबलेट मुख्यालय गर्भावस्था के दौरान बहुत फायदेमंद टेबलेट है गर्भावस्था के दौरान पेट में होने वाली एसिडिटी एवं प्रेगनेंसी के दौरान पेट में दर्द होना प्रेगनेंसी के दौरान खाने का ना पचना एवं खट्टी डकार आना एवं उल्टी आना जिसके लिए जिसके लिए यह टेबलेट बहुत ही फायदेमंद टेबलेट गई है।
- एसिडिटी
- पेट में अल्सर
- पेट का दर्द
- हर्निया का दर्द
- पेट में गैस बनना
- पेट का फूलना
- पेट में जलन होना
ऐसीलॉक 150 टेबलेट के नुकसान (साइड इफेक्ट) | Aciloc 150 Tablet Side Effects In Hindi
आपको बता दूं कि जिस सिरप या दवा के फायदे होते हैं तो उस पर कुछ ना कुछ नुकसान देखने को मिल जाते हैं जो नुकसान मैं ऐसीलॉक 150 टेबलेट के बताऊंगा इस टेबलेट के नुकसान सामान्य नुकसान है अगर आपको नीचे बताए गए नुकसान में से कोई भी नुकसान के लक्षण लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ऐसीलॉक 150 टेबलेट के नुकसान निम्नलिखित हैं-
- पीलिया
- कब्ज की बीमारी
- नपुंसकता
- दास्त
- सिर दर्द
- खांसी
- कमजोरी
- थकान
- शरीर में दुर्बलता
ऐसीलॉक 150 टेबलेट उपयोग करने की विधि (खुराक) | Aciloc 150 Tablet Dosage In Hindi
कुछ टेबलेट ऐसे होते हैं जिनको सही तरीके से उपयोग नहीं होने पर उल्टा प्रभाव दिखा देते हैं एवं कुछ भी फायदा नहीं दिखाते हैं इसलिए मैं आपको ऐसीलॉक 150 टेबलेट को उपयोग करने की विधि विस्तार से बताऊंगा जो विधि निम्नलिखित है-
- ऐसीलॉक 150 टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की निगरानी डॉक्टर से संपर्क करने के बाद ही उपयोग करना चाहिए।
- ऐसीलॉक 150 टेबलेट का उपयोग डॉक्टर के द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही उपयोग करना चाहिए।
- इस टेबलेट को सुबह शाम एवं दिन में दो बार ले सकते हैं लेकिन अगर डॉक्टर इस की खुराक को तीन बार निर्धारित करें तो आप सुबह दोपहर शाम ले सकते हैं।
- इस टेबलेट को आप खाना खाने के बाद भी प्रयोग कर सकते हैं या खाली पेट भी प्रयोग कर सकते हैं जैसा आप के डॉक्टर निर्धारित करते हैं।
ऐसीलॉक 150 टेबलेट उपयोग करते समय सावधानियां-
आप को ध्यान रहे कि इस टेबलेट का उपयोग करने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी जो निम्नलिखित हैं-
- इस टेबलेट का उपयोग करने से पहले आपको यह सावधानी महत्वपूर्ण है कि यह टेबलेट जिस रोग पर काम करती है वह रोग है आपको या नहीं।
- इसकी खुराक आपको एलर्जी कर दिया तो आपको इस टेबलेट को उसी समय लेना बंद करना होगा या फिर डॉक्टर से संपर्क करना होगा।
- इस टेबलेट का उपयोग करते समय इस टैबलेट की खुराक एवं समय का बहुत ही अच्छी तरीके से नियम करना होगा मेरा कहने का मतलब यह है कि इस की खुराक को सही समय पर ले एक निश्चित समय बना ले।
- इस टेबलेट की एक्सपायरी डेट को चेक करना बहुत जरूरी है अगर इसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी हो तो इस टेबलेट को बिल्कुल भी प्रयोग ना करें नहीं तो यह आपके ऊपर बुरा प्रभाव दिखा सकती।
- अगर आप गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस टेबलेट का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें।
- अगर आपको लीवर का रोग या लीवर इंफेक्शन है तो इस टैबलेट को बिल्कुल भी ना उपयोग करें अगर आपको डॉक्टर सलाह दे तो कर सकते हैं।
- अगर आपको ह्रदय का रूप जैसे ब्लड प्रेशर हाई होना ब्लड प्रेशर लो होना दिल का दौरा पड़ना या फिर दिल का कोई घातक रोग है तो इस टेबलेट को प्रयोग करने से पहले किसी योग्य चिकित्सक से सलाह लेना बहुत ही जरूरी है।
- इस टेबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर ही रखें एवं इस टेबलेट को शुष्क एवं अच्छे स्वास्थ्य स्थान पर रखें।
ऐसीलॉक 150 टेबलेट की कीमत | Aciloc 150 Tablet Price In India
ऐसीलॉक 150 टेबलेट (Aciloc 150 Tablet ) के किसी भी मेडिकल स्टोर पर एवं डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली दवा है इस टेबलेट को लेने के लिए आपको डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ेगी. इसकी कीमत नीचे बताई गई है और आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं नीचे दी गई लिंक पर दबाकर।
Aciloc 150 Tablet Price In India 35.40 ₹
ऐसीलॉक 150 टेबलेट मे प्रयोग सामग्री-
इस टेबलेट में मुखिया का एक ही साल्ट का प्रयोग किया गया है जो साल्ट निम्नलिखित है-
- Ranitidine 150mg
Also Read-
ऐसीलॉक 150 टेबलेट से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल जवाब-
Q. क्या इस टटबलेट को उपयोग करने से गर्भवती महिला पर कोई असर पड़ता है?
And. इस टेबलेट को उपयोग करने से गर्भवती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता एवं गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन इस टेबलेट को प्रयोग करने से पहले एक बार स्त्री विशेषज्ञ से जानकारी लेना जरूरी है।
Q. क्या इस टेबलेट को लेने से स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर असर पड़ता है?
Ans. इस टैबलेट को लेने से स्तनपान पर एवं स्तनपान कराने वाली महिला पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
Q. क्या इस टेबलेट को लेने से खट्टी डकार उसे राहत मिलती है?
Ans. टेबलेट खाने से खट्टी डकार मैं बहुत अच्छा आराम मिलता है।
Q. क्या इस टेबलेट को गुर्दे की बीमारी होने पर भी प्रयोग कर सकते हैं?
Ans.नही इस टेबलेट को गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त मरीजों के लिए प्रयोग नहीं कर सकता बहुत ही बुरे साइड इफेक्ट हो जाएंगे।
नमस्कार तो यह थी Aciloc 150 Tablet के बारे में संपूर्ण जानकारी मैं आशा करता हूं कि आप सभी को मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हुई अगर इसमें बताई गई जानकारी आपको समझ में नहीं आई है तो या फिर आपको पूरी जानकारी नहीं मिली है कि आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं मैं सभी जानकारी अपडेट कर दूंगा इस क्रीम का उपयोग किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह नहीं करी करे अथवा अपनी जिम्मेदारी पर ही उपयोग करें। Hindihealthcare.com Team