नमस्कार दोस्तों इस लेख मैं आपको बताऊंगा की एम्लोकाइंड एटी टेबलेट के फायदे (Amlokind-At tablet ke fayde) क्या है। अगर आप एम्लोकाइंड एटी टेबलेट का प्रयोग करते हैं या फिर आप एम्लोकाइंड एटी टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आप जानना चाहते होंगे क्या इस एम्लोकाइंड एटी टेबलेट के सच में बहुत अच्छे फायदे देखने को मिलते हैं तो इस लेख में हम आज hindihealthcare.com माध्यम से किसके बारे में विस्तार से बताएंगे-
Contents
- 1 एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट की जानकारी-
- 2 एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट के फायदे | Amlokind-At tablet ke fayde
- 3 एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट के नुकसान | Amlokind-At tablet Side Effects in hindi
- 4 एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट प्रयोग होने वाली सामग्री-
- 5 एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट उपयोग करते समय सावधानियां-
- 6 एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट से संबंधित पूछे जाने सवाल व उनके जवाब-
एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट की जानकारी-
एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट का उपयोग एंजाइना उच्च रक्तचाप व हृदय रोग के लिए हार्ट फैलियर की रोग मैं भी दी जा सकती है जब कोई और दवा काम ना करें।
एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट 2 दवाओं का मिश्रण है। अम्लोडीपाइन और एटेनोलोल को मिलाकर एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट को बनाया जाता है। एक कैल्शियम चैनल ब्लॉकर के वर्ग से संबंधित है जो रक्त वाहिकाओं को पतला करके रक्त के प्रवाह में सुधार करता है। एटेनोलोल बीटा-ब्लॉकर्स के वर्ग से संबंधित है जो शरीर में स्वाभाविक रूप से होने वाले कुछ रसायन के प्रभाव को धीमा कर देता है।
एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट के फायदे | Amlokind-At tablet ke fayde
दोस्तों आपको बता दें कि एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट डॉक्टर के द्वारा पर्ची पर दी जाने वाली दवा है जो टेबलेट एवं सिरप के रूप में उपलब्ध है यह पूर्ण रूप से ब्लड प्रेशर पर कार्य करती है एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट के फायदे नीचे विस्तार से बताए गए हैं।
आपको सबसे पहले यह बता दें कि इसकी उचित खुराक मरीज की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली समस्याओं पर निर्भर करती है। यह खुराक मरीज की परेशानी और दवा देने के तरीके पर निर्भर करती है।
एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट से सबसे अच्छा फायदा ब्लड प्रेशर कि मरीजों को होता है जो एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट बीपी को नियंत्रित करती है।
एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट के अन्य फायदे
- एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट को लेने से आपके सिर का दर्द भी ठीक होता है।
- एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट को खाने से ब्लड प्रेशर के बल बढ़ने से आने वाले आने वाले चक्कर को ठीक करती है।
- एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट लेने से आपको नींद में भी बदला देखने को मिलेंगे मतलब रात को आपको नींद अच्छी आने लगेगी।
- एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट को एंजाइना हाइपरटेंशन आदि स्थितियों मैंएम्लोकाइंड-एटी टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट के नुकसान | Amlokind-At tablet Side Effects in hindi
आपको बता दें कि अगर कोई भी टेबलेट के फायदे होते हैं तो उसके कुछ ना कुछ नुकसान देखने को जरूर मिलते हैं जो नुकसान आपको नीचे बताए गए हैं-
- यह टेबलेट ब्लड प्रेशर को एकदम से नियंत्रित करती है जिससे आपको सिर दर्द हो सकता है।
- इस टैबलेट को खाने से आपको उल्टी भी आ सकती है।
- सुस्ती
- सिर दर्द
- उल्टी आना
- गैस बनाना
- अत्याधिक ठंड
- थकान
- घबराहट
- चक्कर आना
- दिल की गति धीमी हो ना
- एड़ियों में सूजन
एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट प्रयोग होने वाली सामग्री-
- अम्लोडीपाइन
- एटेनोलोल
एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट उपयोग करते समय सावधानियां-
आपको पता ही होगा की कोई भी दवा का उपयोग करने से पहले उसके साथ कोई ना कोई सावधानी बरतनी पड़ती है जो नीचे सावधानियां बताएंगे हैं उन तारीको ध्यान में रखते हुए एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट का उपयोग करना है-
- एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट देने से पहले आपको मरीज की आयु स्वास्थ व उसके पिछले साल की हिसाब से दूर देना पड़ता है।
- अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह लेकर करें।
- अगर आप और कोई भी बीमारी से ग्रस्त हैं तो एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट का उपयोग किसी एक चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद ही करें
एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट से संबंधित पूछे जाने सवाल व उनके जवाब-
Q. क्या एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट का उपयोग कोई भी समय कर सकते हैं?
Q. क्या एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट का उपयोग कोई भी समय कर सकते हैं?Ans. एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट का उपयोग अगर आपको ब्लड प्रेशर की दिक्कत आ रही है तो आप दवा का उपयोग कर सकते हैं लेकिन आपको यह बता दे कि पिछली दवा लेने की 8 घंटे बीत गए हों। अगर डॉक्टर सही समझे तो आप किसी भी समय इस टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
Q. क्या एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट का उपयोग गर्भवती महिला कर सकती है?
Ans. इस टैबलेट का उपयोग करने से रक्तचाप में गिरावट आती है जिससे गर्भवती महिला को चक्कर भी आ सकते हैं इसलिए इस टेबलेट का उपयोग डॉक्टर से सलाह लेकर करें।
Q. क्या एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट का उपयोग हार्ट फैलियर मरीज कर सकता है?
Ans. दरअसल में आपको बता दें कि यह टेबलेट हार्ट फैलियर के मरीज के लिए ही बने हैं इस टेबलेट का उपयोग हार्ट फेलियर का मरीज निश्चिंत होकर उपयोग कर सकता है।
Q. क्याएम्लोकाइंड-एटी टेबलेटके उपयोग से एलर्जी हो सकती है?
Ans. एम्लोकाइंड-एटी टेबलेट के उपयोग से एलर्जी हो सकती है लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के ऊपर निर्भर करता है।
मैं आशा करता हूं कि आप सभी लोगों को मेरी यह पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी और इसमें बताई गई जानकारी आपको समझ में आ ही गई होगी लेकिन इसका उपयोग अपने जिम्मेदारी पर ही करें और इसके बारे में आपको जो कुछ भी समझ में ना आया हो तो कमेंट करके हमें बताएं।