बेनाड्रील कफ सिरप के उपयोग नुकसान पूरी जानकरी | Benadryl Cough Syrup Uses In Hindi

नमस्कार इस लेख मैं आपको बताने वाला हूं कि  बेनाड्रील कफ सिरप के उपयोग  (Benadryl Cough Syrup Uses in hindi) अगर आप बेनाड्रील कफ सिरप का प्रयोग करते हैं या फिर आप बेनाड्रील कफ सिरप का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आप जानना चाहते होंगे की सिरप के क्या सच में बहुत अच्छे फायदे देखने को मिलते हैं और यह सिरप पूर्णता एलोपैथिक सिरप है और इस सिरप को Johanson &Amp; Limited कंपनी बनाती है अगर आप इस सिरप के उपयोग फायदे नुकसान एवं सेवन विधि के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो बने रहिए hindihealthcare.com पर जिसमें आपको इस बेनाड्रील कफ सिरप की पूरी जानकारी दी जाएगी-

- Advertisement -

बेनाड्रील कफ सिरप के उपयोग (फायदे) | Benadryl Syrup Uses In Hindi

बेनाड्रील कफ सिरप का उपयोग मुख्यता खांसी के लिए किया जाता है और इस सिरप का प्रयोग अन्य दिक्कतो मे किया जाता है जिसके उपयोग (फायदे) नीचे विस्तार से बताए गए हैं-

  • खांसी
  • सामान्य जुखाम
  • सूखी खांसी
  • आंखों से पानी आना
  • बलगम खांसी
  • एलर्जी
  • टीवी की खांसी
Related -  Pain Lock Tablet Uses In Hindi | पेन लाॅक टेबलेट के उपयोग नुकसान और सेवन विधि

बेनाड्रील कफ सिरप के नुकसान | Benadryl Cough Syrup Side Effects In Hindi


बेनाड्रील कफ सिरप के फायदे हैं तो इसके कुछ नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं जो नुकसान आपको हानिकारक साबित हो सकते हैं अगर आपको नीचे बताए गए नुकसान में से कोई भी नुकसान के लक्षण लगे तो डॉक्टर से परामर्श जरूर ले लें बेनाड्रील कफ सिरप से होने वाले नुकसान नीचे विस्तार से बताए गए हैं-

- Advertisement -
  • उल्टी आना
  • चक्कर आना
  • खुजली होना
  • भूख में बदलाव
  • किडनी में दिक्कत
  • एलर्जी
  • दस्त लगना
  • कमजोरी महसूस होना
  • थकान
  • ब्लड प्रेशर में बदलाव होना

बेनाड्रील कफ सिरप की खुराक | Benadryl Cough Syrup Dosage In Hindi

यह मुख्यता खांसी के मामले में दी जाने वाली खुराक है कृपया यह ध्यान रखें कि रोगी का रोग एवं उसका मामला अलग अलग हो सकता है इसलिए रोग दवाई देने के तरीके एवं रोगी की आयु और रोगी के स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा का इतिहास पर निर्भर करती है इसलिए इस की खुराक अलग अलग हो सकती है जो नीचे विस्तार से बताइए गई है-

  1. इस सिरप की खुराक को बिना डॉक्टर की परामर्श लिए बिल्कुल भी प्रयोग ना करें डॉक्टर सलाह लेकर ही प्रयोग करें।
  2. इस सिरप का आपको उतना ही प्रयोग करना है इतना आपकी डॉक्टर इसकी खुराक को निर्धारित करते हैं।
  3. अगर आप सिरप को मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं तो आप इसके अंदर निकलने वाली पर्ची पर बताए गए सेवन विधि के अनुसार प्रयोग कर सकते हैं।
  4. सिरप का उपयोग वयस्क व्यक्ति या महिलाएं 10ml एक 4 घंटे पर प्रयोग करें इससे ज्यादा उपयोग ना करें नहीं तो यह हानिकारक साबित हो सकता है।
  5. इस सिरप का बच्चों के लिए उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ले ले या फिर 2 साल के बच्चे के लिए 2.5ml दे सकते हैं।
Related -  डर्मिफोर्ड क्रीम क्या है?लाभ फायदे उपयोग नुकसान सम्पूर्ण जानकारी | Dermiford cream Uses in hindi

बेनाड्रील कफ सिरप की भारत मे कीमत | Benadryl Cough Syrup Price In India

इस सिरप की कीमत की बात करें तो यह सिरप एक ऐसा सिरप है जो किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है कि भारत के किसी भी बाजार में से आप खरीद सकते हैं और इस सिरप की कीमत है  217 रुपए 450 ml की बोतल आती हैं-

आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर टच करके मंगवा सकते हैं।

Benadryl Cough Syrup 400ml Buy/Online

बेनाड्रील कफ सिरप उपयोग करते समय सावधानियां

अगर आप कोई भी टेबलेट या फिर सिरप या फिर क्रीम
प्रयोग करते हैं तो उसको प्रयोग करते समय कोई ना कोई सावधानी बनी होती है उसी तरह बेनाड्रील कफ सिरप का प्रयोग करने के साथ आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी जो सावधानियां आपको नीचे विस्तार से बताएंगे हैं-

  1. इस सिरप का प्रयोग करने से पहले सबसे बड़ी सावधानियां बरतनी होगी कि इस सिरप का प्रयोग डॉक्टर का परामर्श लिए बगैर बिल्कुल भी ना करें।
  2. इस सिरप का प्रयोग उतना ही करें जितनी मात्रा आपके डॉक्टर निर्धारित करते हैं नहीं तो यह आपको हानिकारक साबित हो सकता है।
  3. अगर आपको इस सिरप का प्रयोग करने से या फिर आपको एलर्जी पहले से होती है तो इस सिरप का प्रयोग करने से पहले किसी भी चिकित्सक से परामर्श ले ले।
  4. अगर आप किसी गंभीर या घातक बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस सिरप का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें अगर डॉक्टर उचित समझे तो आप सिरप का प्रयोग कर सकते हैं।
Related -  वैनिश क्रीम के उपयोग नुकसान पूरी जानकारी | Wanish Cream Uses In Hindi . wanish cream uses in pregnancy in hindi

बेनाड्रील कफ सिरप से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल जवाब

Q. क्या मैं ड्राइविंग करते समय सिरप का प्रयोग कर  सकता हूं?

Ans. जी नहीं यह अभी तक सोध नहीं हो पाया है कि इस सिरप का प्रयोग ड्राइविंग करते समय कर सकते हैं या नहीं यह साला आप डॉक्टर से ले सकते हैं।

Q. मुझे लीवर में इन्फेक्शन है क्या मैं सिरप का प्रयोग कर सकता हूं?

Ans. सिरप का उपयोग लीवर इन्फेक्शन में बिल्कुल भी नहीं करें यह आपके इंफेक्शन हुआ लगता है लेकिन डॉक्टर से सलाह लेने पर अगर डॉक्टर उचित समझे तो प्रयोग कर सकते हैं।

Q. क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं सिर्फ का प्रयोग कर सकती हैं?

Ans. इसका अभी तक सोध नहीं हो पाया है इसलिए स्तनपान कराने वाली महिलाएं डॉक्टर से सलाह लेकर ही प्रयोग करें।

और-पढें

Zifi O Tablet Uses in hindi

Good Health Syrup Benefits in hindi

मैं आशा करता हूं कि आप को मेरी यह Benadryl Cough syrap की पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी और इसमें बताई गई जानकारी आपको समझ में आ ही गई होगी लेकिन इसका उपयोग अपने जिम्मेदारी पर ही करें और इसके बारे में आपको जो कुछ भी समझ में ना आया हो तो कमेंट करके हमें बताएं और अपने आसपास में व्हाट्सएप द्वारा शेयर जरूर करें।

साथियों मेरा नाम प्रताप है और मैं B.Pharmacy का कोर्स कर चुका हूं इसलिए मैं आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाइयों के बारे में जानकारी रखता हूं और मुझे लिखने का शौक है इसलिए हिंदी हेल्थ केयर के माध्यम से आपके लिए दवाइयों की जानकारी और हेल्थ टिप्स के लेख लिखता हूं आशा है कि आप को मेरे लेख पसंद आते होंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related posts

Recent Articles

Populer Category