डोलो 650 टेबलेट के उपयोग व नुकसान पूरी जानकारी | Dolo 650 Tablet Uses In Hindi

डोलो 650 टेबलेट मार्केट में काफी पॉपुलर टेबलेट है और यह बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी भी मेडिकल स्टोर से आप इसे खरीद सकते हैं अगर आप डोलो 650 टेबलेट के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आज की इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि डोलो 650 टेबलेट के उपयोग (Dolo 650 Tablet Uses In Hindi) व नुकसान और खुराक के साथ समय कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं।

- Advertisement -

इस लेख में डोलो 650 टेबलेट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे डोलो 650 टेबलेट का इस्तेमाल या उपयोग किस रोग के उपचार के लिए किया जाता है और इसकी खुराक क्या है और इसके क्या साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं एवं Dolo 650 Tablet का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए तो आप इस लेख को बड़े ही ध्यान से पढ़िए तो आइए जानते हैं डोलो 650 के बारे में विस्तार से-

Contents

Related -  गैसनोल सिरप के फायदे, नुकसान पूरी जानकारी | Gassanol Syrup Uses in hindi

डोलो 650 टेबलेट के उपयोग व फायदे | Dolo 650 Tablet Uses In Hindi

Dolo 650 Tablet एक पेरासिटामोल टेबलेट है जिसमें 650 एमजी पेरासिटामोल होता है एवं इस गोली का उपयोग यह रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है जो निम्नलिखित हैं-

- Advertisement -
  • बुखार
  • सिर दर्द
  • सर्दी
  • जुखाम

डोलो 650 टेबलेट की खुराक | Dolo 650 Dosage in Hindi

डोलो 650 टेबलेट का उपयोग मुख्यतः बुखार को ठीक करने के लिए किया जाता है डोलो 650 टेबलेट की खुराक की बात करें तो उसका विवरण नीचे टेबल में दिया गया है-

उम्रमात्राखुराक
वयस्क500-1000mg2-3
वृद्ध300-800mg2-3
बच्चे200-300mg2-3

डोलो 650 टेबलेट के नुकसान | Dolo 650 Tablet Side effects in Hindi

डोलो 650 टेबलेट एंटीबायोटिक पेरासिटामोल टेबलेट है और आपको तो पता ही होगा कि पेरासिटामोल टेबलेट के नुकसान बहुत कम होते हैं इसी प्रकार डोलो 650 टेबलेट के नुकसान की बात करें तो ओवरडोज के कारण आपको उल्टी दस्त और चक्कर जैसे साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं एवं अगर आप लिवर और किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस गोली का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

Dolo 650 Tablet से संबंधित कुछ सावधानियां

  • डोलो 650 टेबलेट का उपयोग करते समय ध्यान रखें कि आप कभी भी ओवरडोज ना लें ओवरडोज आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • डोलो 650 टेबलेट का उपयोग कभी भी नशे की हालत में बिल्कुल भी ना करें।
  • अगर आप किडनी और लीवर की बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस गोली का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
  • गर्भवती महिलाएं इस गोली का उपयोग कर सकती है लेकिन डॉक्टर की सलाह लेकर ही डोलो 650 टेबलेट का उपयोग करना आपके लिए अच्छा होगा।
Related -  साइनोफ्लैम टेबलेट के उपयोग, नुकसान, खुराक व पूरी जानकारी | Signoflam tablet Uses in Hindi

Dolo 650 Tablet की सामग्री

डोलो 650 टेबलेट में पेरासिटामोल (Paracetamol) होता है।

Dolo 650 Tablet से संबंधित आपके सवाल और जवाब

डोलो 650 क्या काम आती है?

डोलो 650 दवा का उपयोग मुख्य रूप से बुखार और सिर दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है।

मैं डोलो 650 कितने दिन में ले सकता हूं?

अगर आप डोलो 650 टेबलेट का उपयोग करना चाहती हैं तो आप इसे दिन में दो से तीन बार ले सकते हैं आपकी खुराक में 3 से 4 घंटे का अंतराल होना चाहिए।

बुखार के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

डोलो 650 टेबलेट बुखार के लिए एक अच्छी दवा है आपसे बिना डॉक्टर की सलाह पर भी ले सकते हैं।

क्या डोलो 650 टेबलेट को गर्भवती महिलाएं ले सकती हैं?

जी हां डोलो 650 टेबलेट को गर्भवती महिलाएं डॉक्टर की सलाह पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read –

Amlokind-At Tablet Uses in hindi
Montina L Tablet Uses in Hindi
Lumerax Tablet Uses In Hindi
Medley Tablet Uses In Hindi
Febucid 40 Tablet Uses In Hindi

मैं आशा करता हूं कि आप सभी लोगों को यह Dolo 650 Tablet की पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी और इसमें बताई गई जानकारी आपको समझ में आ ही गई होगी लेकिन इसका उपयोग अपने जिम्मेदारी पर ही करें या फिर किसी एक चिकित्सक की सलाह जरूर लें और इसके बारे में आपको जो कुछ भी समझ में ना आया हो तो कमेंट करके हमें बताएं।

साथियों मेरा नाम प्रताप है और मैं B.Pharmacy का कोर्स कर चुका हूं इसलिए मैं आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाइयों के बारे में जानकारी रखता हूं और मुझे लिखने का शौक है इसलिए हिंदी हेल्थ केयर के माध्यम से आपके लिए दवाइयों की जानकारी और हेल्थ टिप्स के लेख लिखता हूं आशा है कि आप को मेरे लेख पसंद आते होंगे।

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related posts

Recent Articles

Populer Category