होम आयुर्वेदिक दवाइयां हिमालया मेंटेट सिरप क्या है?लाभ फायदे, उपयोग, दुष्प्रभाव संबंधी चेतावनी पूरी जानकारी | Himalaya Mentat Syrup Uses In Hindi

हिमालया मेंटेट सिरप क्या है?लाभ फायदे, उपयोग, दुष्प्रभाव संबंधी चेतावनी पूरी जानकारी | Himalaya Mentat Syrup Uses In Hindi

0
हिमालया मेंटेट सिरप क्या है?लाभ फायदे, उपयोग, दुष्प्रभाव संबंधी चेतावनी पूरी जानकारी | Himalaya Mentat Syrup Uses In Hindi

नमस्कार मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं की हिमालया मेंटेट सिरप के उपयोग और इस सिरप के क्या फायदे हैं  (Himalaya Mentat Syrup Uses in hindi ) अगर आप हिमालया मेंटेट सिरप का प्रयोग करते हैं या आप हिमालया मेंटेट सिरप का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आप जानना चाहते होंगे की सिरप के क्या सच में बहुत अच्छे फायदे देखने को मिलते हैं और यह सिरप पूर्णता हिमालया सिरप है अगर आप इस सिरप के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो बने रहिए hindihealthcare.com पर जिसमें आपको इस हिमालया मेंटेट सिरप की पूरी जानकारी दी जाएगी-

हिमालया मेंटेट सिरप के उपयोग | Himalaya Mentat Syrup Uses In Hindi

हिमालया मेंटेट सिरप शरीर की कई समस्याओं एवं शरीर में होने वाले अन्य रोगों से छुटकारा दिलाने में बहुत ही फायदेमंद हैं इसके फायदे जो आपको नीचे विस्तार से बताए गए हैं-

  • मिर्गी का दौरा पड़ना
  • याददाश्त खोना
  • डिप्रेशन में जाना
  • बिस्तर गिला करना ( नाइट फेल)
  • अल्जाइमर
  • थकान
  • हाइपरटेंशन
  • चिंता
  • शरीर में तनाव

हिमालया मेंटेट सिरप के दुष्प्रभाव (नुकसान) | Himalaya Mentat Syrup Side Effects In Hindi

हिमालया मेंटेट सिरप बहुत ही दुर्लभ आयुर्वेदिक औषधियों विनिर्मित सिरप है और आयुर्वेदिक दवाई के कोई भी नुकसान देखने को नहीं मिलते।

Related -  हिमालया ईवकेयर सिरप के उपयोग, फायदे व नुकसान पूरी जानकारी | Himalaya Evecare Syrup Uses in hindi

तो हम बात करते हैं हिमालया मेंटेट सिरप के नुकसान के बारे में आपको बता दें कि चिकित्सा साहित्य में हिमालया मेंटेट सिरप के कोई भी नुकसान देखने को नहीं मिलें है लेकिन आप को मामूली से नुकसान देखने को मिल सकते हैं जैसे उल्टी आना चक्कर आना मल में कालापन आना अगर आपको कोई भी नुकसान के लक्षण लगे तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें और यह बात ध्यान रखें कि हिमालया मेंटेट सिरप का प्रयोग से पहले डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें।

हिमालया मेंटेट सिरप इस्तेमाल करने की विधि (खुराक) | Himalaya Mentat Syrup Dosage In Hindi

यह सिरप याददाश्त खोने की बीमारी के मामले में दी जाने वाली दवा है और यह डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली दवा है कृपया यह ध्यान रखें कि रोगी का रोग और उसका मामला और उसकी उम्र अलग-अलग हो सकती है इसलिए रोग दवाई देने के तरीके और रोगी का चिकित्सा इतिहास जानने के निर्देशानुसार दी जाने वाली दवा है इस दवा का निर्धारण डॉक्टर के द्वारा ही होता है डॉ इस दवा को दिन में दो से तीन बार भी प्रयोग बता सकता है या दिन में एक बार भी बता सकता है इसलिए इस दवा का प्रयोग डॉक्टर के अनुसार ही करें और इस दवा का प्रयोग नशे की हालत में बिल्कुल भी ना करें।

हिमालया मेंटेट (Himalaya Mentat Syrup) सिरप मे इस्तेमाल साम्रगी-

  • हिमालय मेंटेट सिरप में मुख्यता आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग किया गया है जो आयुर्वेदिक औषधियां ऊपर बताएगा फायदे के लिए बहुत ही फायदेमंद है इसमें विभिन्न प्रकार की औषधियों का प्रयोग किया गया है जो आयुर्वेदिक औषधियां निम्नलिखित हैं-
  • अश्वगंधा
  • जटामासी
  • र्बहमी
  • तगार
  • वाचा
  • हरीताकी
  • अर्जुन छाल
  • लॉन्ग
  • जायफल
  • हरि इलायची
Related -  हिमालया लिव-52 सिरप के उपयोग,फायदे व नुकसान पूरी जानकारी | Himalaya Liv-52 Syrup Uses in hindi

हिमालया मेंटेट सिरप की भारत मे कीमत | Himalaya Mentat Syrup Price In India

आपको बता दें कि आयुर्वेदिक औषधियों से बनी कोई भी टेबलेट या फिर कोई भी क्रीम या फिर कोई सी भी सिरप आपको उसकी कीमत बहुत ही कम देखने को मिलेगी तो इसी प्रकार हिमालया मेंटेट सिरप की कीमत बहुत ही कम कीमत है और अगर आप इस सिरप को ऑनलाइन मंगवाना चाहते तो नीचे दी गई लिंक पर टच करके मंगवा सकते हैं इस सिरप की कीमत नीचे बताई गई है-

Himalaya Mentat Syrup 112 Rupeya per/100ml

Himalaya Mentat Syrup Buy/Online 100ml

हिमालया मेंटेट सिरप ( Himalaya Mentat Syrup) से संबंधित साबधानियां-

अगर आप हिमालया मेंटेट सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी जो सावधानियां नहीं बरतने पर यह सिरप आपको बहुत ही हानिकारक साबित हो सकता है इसकी सावधानियां विस्तार से बताई गई हैं जो निम्नलिखित है-

  1. अगर आप सिरप का प्रयोग करना चाहते हैं या चाहती हैं तो सिरप का प्रयोग करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह संपर्क करना होगा फिर प्रयोग कर सकते हैं।
  2. आपको बता दें कि हिमालया मेंटेट सिरप को आप दिन में दो बार से ज्यादा प्रयोग ना करें नहीं तो बुरा प्रभाव डाल सकता है अगर डॉक्टर इजाजत देता है तो कर सकते हैं।
  3. आप धूम्रपान नासा एवं कोई से भी नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से महासिवा कर ले।
  4. इस सिरप को स्वस्थ एवं साफ जगह पर रखें और बच्चो की पंहुच से बिल्कुल ही दूर रखे,बच्चों के लिए बहुत ही हानिकारक सिरप है।
Related -  M2 Tone Syrup Uses In Hindi | एम2 टोन सिरप के उपयोग नुकसान और सावधानियां

ये आपके लिए-

Himalaya Evecare Syrup Uses In Hindi

Himalaya Liv-52 Syrup Uses In Hindi

Gasex Syrup Uses In Hindi

Gassanol Syrup Benefits In Hindi

मैं आशा करता हूं कि आप को मेरी यह  Himalaya Mentat Syrup की पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी और इसमें बताई गई जानकारी आपको समझ में आ ही गई होगी लेकिन इसका उपयोग अपने जिम्मेदारी पर ही करें और इसके बारे में आपको जो कुछ भी समझ में ना आया हो तो कमेंट करके हमें बताएं और अपने आसपास में व्हाट्सएप द्वारा शेयर जरूर करें अगर आप दवाइयों से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर एक बार जरूर भेजें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें