लिवो सिट्राजिन टेबलेट के गर्भावस्था में उपयोग फायदे एवं नुकसान पूरी जानकारी | Levocetirizine Tablet In Pregnancy in Hindi 

नमस्कार इस लेख मैं आपको बताने वाला हूं कि लिवो सिट्राजिन टेबलेट के गर्भावस्था में उपयोग फायदे (Levocetirizine Tablet in Pregnancy in hindi) अगर आप लिवो सिट्राजिन टेबलेट का प्रयोग करते हैं या फिर आप लिवो सिट्राजिन टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आप जानना चाहते होंगे की टेबलेट के क्या सच में बहुत अच्छे फायदे देखने को मिलते हैं और यह टेबलेट पूर्णता एलोपैथिक टेबलेट है और इस टेबलेट को अगर आप इस टेबलेट के उपयोग फायदे नुकसान एवं सेवन विधि के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो बने रहिए hindihealthcare.com पर जिसमें आपको इस लिवो सिट्राजिन टेबलेट की पूरी जानकारी दी जाएगी-

लिवो सिट्राजिन टेबलेट के गर्भावस्था में के उपयोग फायदे | Levocetirizine Tablet In pregnancy In Hindi

लिवो सिट्राजिन टेबलेट का मुख्य रूप से गर्भावस्था के दौरान महिलाओ मे एलर्जी दूर करने के लिए किया जाता है और इसी प्रकार इस टेबलेट का प्रयोग डॉक्टरों द्वारा और भी रोगो में किया जाता है जो रोग निम्नलिखित है-

  • पित्ती
  • खुजली
  • परागज ज्वार
  • कफ
  • सर्दी जुखाम
  • सूजन
  • अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा

लिवो सिट्राजिन टेबलेट इस्तेमाल करने की विधि | Levocetirizine Tablet Dosage In Hindi

यह मुख्यता शरीर के मामले में दी जाने वाली खुराक है कृपया यह ध्यान रखें कि रोगी का रोग एवं उसका मामला अलग अलग हो सकता है इसलिए रोग दवाई देने के तरीके एवं रोगी की आयु और रोगी के स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा का इतिहास पर निर्भर करती है इसलिए इस की खुराक अलग अलग हो सकती है जो नीचे विस्तार से बताइए गई है-

Related -  बेक्लोवेट सी क्रीम के उपयोग नुकसान संबधित चेतावनी | Beclobet C Cream uses in Hindi

लिवो सिट्राजिन टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही किया  जाता है। या करना चाहिए तो डॉक्टर महिलाओं की हालत को देखकर ही गर्ववस्था के दौरान इस दवा का उपयोग करने की सलाह देता है। इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें और नशे की हालत में इस दवा का उपयोग बिल्कुल भी ना करें।

लिवो सिट्राजिन टेबलेट के नुकसान | Levocetirizine Tablet Side Effects In Hindi

दोस्तों आप यह तो भली-भांति ही जानते होंगे कि जिस दवा के फायदे होते हैं तो उसके कुछ ना कुछ नुकसान देखने को मिलते हैं लेकिन इस टेबलेट के नुकसान सामान्य मात्रा में देखने को मिलते हैं आवारा अगर आपको ज्यादा साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं तो डॉक्टर से संपर्क कर लीजिए लिवो सिट्राजिन के साइड इफेक्ट निम्नलिखित हैं-

  • खांसी
  • थकान
  • घबराहट
  • नाक बंद होना
  • दस्त लगना
  • ऊघ आना
  • संक्रमण के लक्षण
  • बुखार आना
  • नजारा देखते समय गड़बड़ी होना
  • दौरा पड़ना
  • कब्ज की समस्या

लिवो सिट्राजिन (Levocetirizine Tablet) मे इस्तेमाल होने वाली सामग्री

लिवो सिट्राजिन टेबलेट मे प्रयोग Levocetirizine होता है जो गर्भावस्था के दौरान होने वाली उत्पन एलर्जी को खत्म करता है।

लिवो सिट्राजिन टेबलेट की कीमत | Levocetirizine Tablet Price In India

Levocetrizine Tablet भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर एवं डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली दवा है इस टेबलेट को लेने के लिए आपको डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ेगी या फिर आप बिना पार्ची के भी ले सकते हैं इसकी कीमत नीचे बताई गई है और आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं नीचे दी गई लिंक पर दबाकर।

Related -  जेलुसिल सिरप के उपयोग, फायदे नुकसान पूरी जानकारी | Gelusil Syrup Uses In Hindi

Levocetrizine Tablet 10 Tablet- RS. 60.40

लिवो सिट्राजिन (Levocetirizine Tablet) टेबलेट इस्तेमाल करते समय सावधानियां

लिवो सिट्राजिन टेबलेट इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी होगी अगर आप नीचे बताए गए रोगों से व्यस्त हैं तो लिवो सिट्राजिन टेबलेट को बिल्कुल भी ना लें नहीं तो आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है अगर डॉक्टर उचित समझते हैं तो आप रोग से ग्रस्त होने के उपरांत भी इस टेबलेट का प्रयोग कर सकते हैं-

  1. ब्लड कैंसर- अगर आप ब्लड कैंसर से ग्रस्त हैं तो इस टेबलेट का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें।
  2. ब्लड इंफेक्शन- अगर आपको ब्लड इंफेक्शन या फिर ब्लड संक्रमण हेतु लिवो सिट्राजिन टेबलेट का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें।
  3. गुर्दे की बीमारी- अगर आप गुर्दे की बीमारी या फिर गुर्दे के इंफेक्शन से ग्रस्त हैं तो इस टेबलेट का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें आपकी और भी हालत बिगड़ सकती है।

लिवो सिट्राजिन (Levocetirizine Tablet) टेबलेट के विकल्प

अगर आपको लिवो सिट्राजिन टेबलेट मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलती या नहीं मिल रही तो आप इसके स्थान पर नीचे बताई गई टेबलेट प्रयोग कर सकते हैं जो टेबलेट निम्नलिखित हैं-

  • Livotcet
  • Livorid
  • 1 Al
  • Livosiz

इन्हें भी पढ़ें-

Amlokind at Tablet Uses In Hindi
Lumerax tablet Uses In hindi
MTP kit Tablet uses in hindi
Unwanted kit uses in hindi

यह लेख केवल जानकारी के लिए लिखा गया है आप किसी चिकित्सक के परामर्श के बिना इसका इस्तेमाल करने की एवं इसकी की खुराक लेने को हम प्रेरित नहीं करते टेबलेट आपको इस्तेमाल करना है या नहीं करना है या कब करना है या फिर किसकी कितनी खुराक लेनी है इसके लिए डॉक्टर से सलाह लें यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है।Team Hindihealthcare.

साथियों मेरा नाम अरविंद कुमार है और मैं B.Pharmacy का कोर्स कर चुका हूं इसलिए मैं आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाइयों के बारे में जानकारी रखता हूं और मुझे लिखने का शौक है इसलिए हिंदी हेल्थ केयर के माध्यम से आपके लिए दवाइयों की जानकारी और हेल्थ टिप्स के लेख लिखता हूं आशा है कि आप को मेरे लेख पसंद आते होंगे।

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related posts

Recent Articles

Populer Category