
नमस्कार साथियों हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं Safi Syrup Benefits In Hindi इस सिरप को कैसे उपयोग किया जाता है इसके नुकसान क्या है और उपयोग करते समय क्या सावधानियां बरतनी है और आपको इसके क्या फायदे देखने को मिलेंगे इस सिरप को कब और किस समय प्रयोग करना है इस सिरप से जुड़ी सारी की जानकारी दी जाएगी और इस सिरप को HamdardLaboratories कंपनी बनाती है पूरी जानकारी के लिए बने रहिए Hindihealthcare.com पर जिसमें आपको साफी सिरप के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी विस्तार से-
Contents
- 1 साफी सिरप के फायदे (उपयोग) | Safi Syrup Benefits In Hindi
- 2 साफी सिरप के नुकसान | Safi Syrup Side Effects In Hindi
- 3 साफी सिरप उपयोग करने की विधि (खुराक) | Safi Syrup Dosage In Hindi
- 4 साफी सिरप (Safi Syrup) मे इस्तेमाल साम्रगी-
- 5 साफी सिरप की कीमत भारत मे | Safi Syrup Price In India
- 6 साफी सिरप इस्तेमाल से संबंधित चेतावनी-
साफी सिरप के फायदे (उपयोग) | Safi Syrup Benefits In Hindi
चर्म रोग मे साफी सिरप (Safi Syrup)के फायदे-
साफी सिरप चर्म रोग जैसे स्किन इन्फेक्शन फंगल इन्फेक्शन आदि के लिए बहुत ही फायदेमंद सिरप है साफी सिरप का प्रयोग करने से आपको चर्म रोग में बहुत ही अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे जो आयुर्वेदिक औषधियों से बना साफी सिरप चर्म रोग के लिए बहुत ही उपयोगी बताया गया है एवं बहुत ही फायदेमंद है।
खून की कमी दूर करने में साफी सिरप के फायदे-
साफी सिरप सिरप खून की कमी को दूर करता है और खून की कमी से हुए रोग एनीमिया रोग से बचाता है और आयरन की कमी को भी दूर करता है जिससे आपका शरीर स्वस्थ बना रहता है और शरीर के लिए हेमो फोर्ट सिरप बहुत ही फायदेमंद सिरप है।
पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में साफी सिरप के फायदे-
यह साफी सिरप पाचन क्रिया को नियंत्रित करने में अथवा किए गए भोजन से पोषक तत्व अवशोषित करने में मदद करता है और पाचन क्रिया को स्वस्थ रखता है यह सिर्फ पाचन तंत्र के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
साफी सिरप के नुकसान | Safi Syrup Side Effects In Hindi
साफी सिरप बहुत ही दुर्लभ आयुर्वेदिक औषधियों विनिर्मित सिरप है और आयुर्वेदिक दवाई के कोई भी नुकसान देखने को नहीं मिलते।
तो हम बात करते हैं साफी सिरप के नुकसान के बारे में आपको बता दें कि चिकित्सा साहित्य में साफी सिरप के कोई भी नुकसान देखने को नहीं मिलें है लेकिन आप को मामूली से नुकसान देखने को मिल सकते हैं जैसे उल्टी आना चक्कर आना अगर आपको कोई भी नुकसान के लक्षण लगे तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें और यह बात ध्यान रखें कि साफी सिरप का प्रयोग से पहले डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें।
साफी सिरप उपयोग करने की विधि (खुराक) | Safi Syrup Dosage In Hindi
यह सिरप चर्म रोग की समस्या के मामले में दी जाने वाली दवा है वह सिर्फ डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाला सिरप है कृपया यह ध्यान रखें कि रोगी का रोग और उसका मामला और उसकी उम्र अलग-अलग हो सकती है इसलिए रोग दवाई देने के तरीके और रोगी का चिकित्सा इतिहास जानने के निर्देशानुसार दी जाने वाली दवा है इस दवा का निर्धारण डॉक्टर के द्वारा ही होता है डॉ इस दवा को दिन में दो से तीन बार भी प्रयोग बता सकता है या दिन में एक बार भी बता सकता है इसलिए इस दवा का प्रयोग डॉक्टर के अनुसार ही करें और इस दवा का प्रयोग नशे की हालत में बिल्कुल भी ना करें।
साफी सिरप (Safi Syrup) मे इस्तेमाल साम्रगी-
आपको बता दें कि साफी सिरप के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक आयुर्वेदिक सिरप है तो इसमें आयुर्वेदिक औषधियां ही उपयोग की गई होगी जो मैंने आपको नीचे विस्तार से बताई है-
- तुलसी
- चोपचीनी
- सनाय
- चन्दन
- गिलोय
- नीम
- बाबूल
- शोरादेशी
- अगारू
- चिराता
साफी सिरप की कीमत भारत मे | Safi Syrup Price In India
मैं बात करूगा जी साफी सिरप की कीमत की जो सिरप आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित सिरप है एवं डॉक्टर की पर्ची के द्वारा मिलने वाली सिरप है जो भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है एवं ऑनलाइन उपलब्ध है और बता दूं कि आयुर्वेदिक दवाइयों की कीमत बहुत ही कम होती है तो हम बात करते हैं जी साफी सिरप की कीमत की तो यह 100ml का सिरप 110 रूपए का आता है अगर आप इसे ऑनलाइन मंगवाना चाहते है तो नीचे दी गई लिंक से मंगवा सकते हैं जिस पर आपको ऑफर प्राप्त भी हो सकता है।
Safi Syrup Buy/Online 100ml Botel
साफी सिरप इस्तेमाल से संबंधित चेतावनी-
अगर आप इस आयुर्वेदिक सिरप का प्रयोग करना चाहते हैं मेरा मतलब है साफी सिरप का प्रयोग करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी कुछ चेतावनी आपको जाने नहीं बहुत ही जरूरी है जो आप को नुकसान पहुंचा सकती हैं सभी चेतावनी नीचे विस्तार से बताएं नहीं है जो निम्नलिखित हैं-
- साफी सिरप से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण चेतावनी यह है कि इस सिरप का प्रयोग करने से पहले अथवा खरीदने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है वैसे तो यह डॉक्टर की पर्ची के द्वारा ही मिलता है।
- अगर आप पहले से कोई भी दवा या कोई भी सिरप इस्तेमाल करते हैं या करती हैं तो सिरप के बारे में आपको डॉक्टर से परामर्श लेना बहुत ही जरूरी है डॉक्टर में निर्धारित करेगा कि आप जो भी दवा प्रयोग करते उसके साथ इस सिरप का सेवन कर सकते हैं या नहीं।
- अगर आप किसी गंभीर या घातक बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस साफी सिरप का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें अगर डॉक्टर उचित समझे और डॉक्टर प्रयोग करने की सलाह दे तो डॉक्टर की सलाह पर आप उसे प्रयोग कर सकते हैं।
- अगर आप लीवर इंफेक्शन किडनी इन्फेक्शन से पीड़ित है तो इसकी इस सिरप को प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है।
- अगर आपको धूम्रपान अथवा नशे की लत है तो इस सिरप का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें अगर डॉक्टर चित समझे तो आप इस सिरप का प्रयोग कर सकते हैं
- अगर आप नशे की हालत में हैं तो इस सिरप का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें और इस सिरप को बच्चों की पहुंच से बिल्कुल ही दूर रखें।
और भी फायदे-
U T Tone Syrup Uses In Hindi
M2 Tone Syrup Uses In Hindi
R B Tone Syrup Uses In Hindi
G Gold Syrup Uses In Hindi
Hemo Forte Syrup Benefits In Hindi
मैं आशा करता हूं की इस पोस्ट Safi Syrup की बताई गई सभी जानकारी आपको बर्तन समझ में आ गई होगी लेकिन यह जानकारी आपको केवल लेख उल्लेख के लिए दी गई है आप इस सिरप का उपयोग अपने जोखिम पर प्रयोग करें इसमें ब्लॉगर टीम की कोई जवाबदारी नहीं होगी और आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें Hindihealthcare.com Team.
कुछ महत्वपूर्ण बाते
साफी को कितने दिन पीना चाहिए?
Safi पीने का तरीका क्या है ? साफी को 2 चम्मच- 10 ml एक गिलास ताजे पानी के साथ दिन में एक बार ले सकते हैं। अच्छे रिजल्ट्स के लिए साफी को एक महीने से ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल करें।
साफी पीने से शरीर में क्या होता है?
साथ ही इसमें मौजूद चिरायता आपके खून को टॉक्सिन मुक्त बनाता है, सनाय(सेना) आपके पेट को साफ रखने का काम करती है और इसमें मौजूद तुलसी आपकी स्किन को खूबसूरत और चमकदार बनाने में मदद करती है
साफी पीने का सबसे अच्छा समय क्या है?
इसे सुबह खाली पेट सबसे पहले पीयें। एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच साफी मिलाएं और दिन में किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार लें।
साफी सिरप कौन ले सकता है?
पुरुष इसका सेवन न केवल मुहांसे, फुंसी, खारिश आदि को दूर करने के लिए कर सकते हैं, बल्कि खून को साफ करने में भी यह बहुत लाभदायक है
Aapki di gayi jankari se hmara kafi confusion door hua sr thanks 😊