Airforce x Group Syllabus in Hindi 2023 | एयरफोर्स x ग्रुप सिलेबस इन हिंदी 2023

Airforce x Group Syllabus in Hindi 2023 दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही इंडियन एयरफोर्स एक्स ग्रुप का Notification जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र महीनों से लगे हुए थे उन्हीं में से कुछ छात्र मुझसे Airforce X Group Syllabus 2023 की मांग कर रहे थे नमस्कार साथियों आज हम आपको एयरफोर्स x ग्रुप सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी देगे।

- Advertisement -

Contents

Airforce x Group Syllabus in Hindi क्या है?

Airforce x Group Syllabus in Hindi 2023 – Airforce X Group में 70 क्वेश्चन होगें जो की 70 नंबर का होगा जिसको बनाने के लिए मात्र 60 मिनट का समय दिया जायेगा जिसमे की 25 Question भौतिक विज्ञान से जो की 25 नंबर का होगा और 25 Question Mathmatics से 25 नंबर का एवं 20 Question अंग्रेजी से जो की 20 नंबर का पुछा जायेगा। 

Related -  MP Patwari syllabus 2023 in hindi  (पटवारी सिलेबस 2023)

एयर फोर्स में कैसे सवाल पूछे जाते हैं

इसमें अंग्रेजी, फिजिक्स और गणित के सवाल पूछे जाते हैं. वहीं, ग्रुप वाई में अंग्रेजी, रीज़निंग एंड जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. अंग्रेजी- अंग्रेजी विषय से कुल 20 प्रश्न पूछे जाते हैं.

- Advertisement -

एयरफोर्स x ग्रुप में क्या होता है 

ग्रुप X में एयरमैन तकनीकी क्षेत्रों में अपने ट्रेड में काम करते हैं। ग्रुप X के ट्रेड में पद इस प्रकार हैं एयरफ्रेम फिटर, प्रोपल्शन फिटर, वेपन फिटर, इलेक्ट्रिकल फिटर, इलेक्ट्रॉनिक फिटर, मैकेनिकल फिटर, ऑटोमोबाइल फिटर और वर्कशॉप फिटर। 

Airforce x Group Syllabus in Hindi 2023 सम्पूर्ण जानकारी

परीक्षा का नामAirforce X Group 2023
परीक्षा कराने वाली संस्थाCentral Airmen Selection Board
पद का नामX Group
कुल चरण03 तीन
योग्यता10+2 बारहवीं पास
नौकरी करने का स्थानसम्पूर्ण भारत
ऑफिसियल वेबसाइटairforceselection. cdac.in

एयरफोर्स बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए

Airforce x Group Syllabus in Hindi 2023 – एक्स ग्रुप: एक्स ग्रुप इंडियन एयर फोर्स का टेक्निकल ग्रुप होता है। इसे ज्वाइन करने के लिए आपके पास 10+2 का सर्टिफिकेट होना, चाहिए जिसमें मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 50 प्रतिशत मार्क्स होने चहिए। या फिर 3 साल का पॉलिटेक्निक या  डिप्लोमा सर्टिफिेकेट आपके पास है, तब भी आप इसके लिए। 

एयर फोर्स के एक्स ग्रुप की सैलरी कितनी है

Airforce x Group Syllabus in Hindi 2023 | एयरफोर्स x ग्रुप सिलेबस इन हिंदी 2023

एयरफोर्स ग्रुप X सैलरी एवं एयरफोर्स वाई ग्रुप की सैलरी कितनी है ? उत्तर- एयरफोर्स ग्रुप X सैलरी एवं एयरफोर्स ग्रुप Y सैलेरी औसतन लगभग 40,000 से 45000 रुपए हाथों में मिलते हैं।

एयरफोर्स में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है

एयरलाइन पायलटों में जूनियर फर्स्ट ऑफिसर सबसे न्यूनतम सैलरी (Pilot Salary India) प्राप्त करने वाले में होते हैं जबकि अधिक अनुभव वाले एयरलाइन कैप्टन को अधिकतम वेतनमान प्राप्त होता है इनमें एयरलाइन कैप्टन, वरिष्ठ प्रथम अधिकारी, प्रथम अधिकारी एवं जूनियर प्रथम अधिकारी सभी में सैलरी के बीच काफी अंतर होता है 

Related -  Rajasthan SI 2023 Syllabus In Hindi (राजस्थान si 2023 सिलेबस हिंदी में) 

Airforce x Group Written टेस्ट कैसे होता है कितने प्रश्न आते है 

  • Indian Airforce X Group Written Test ऑनलाइन होता
  • इस परीक्षा में पूरी 70 प्रश्न पूछे जाते है
  • परीक्षा को पूरा करने के लिए पूरे 60 मिनट का समय दिया जाता है
  • इस परीक्षा में 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते है
विषय प्रश्न टाइम 
Physice 2525
English 2020
Math 2525
Total7070

Airforce X Group Syllabus In Hindi 2023 

भौतिक दुनिया और मापन

  1. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों
  2. पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति
  3. विद्युतचुम्बकीय तरंगें
  4. करंट और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव
  5. काइनेटिक सिद्धांत
  6. ऊष्मप्रवैगिकी
  7. आकर्षण शक्ति
  8. कार्य, ऊर्जा और शक्ति
  9. इलेक्ट्रोस्टाटिक्स
  10. गतिकी, गति के नियम
  11. परमाणु और नाभिक
  12. प्रकाशिकी
  13. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा
  14. दोलन और लहरें
  15. परफेक्ट गैसों का व्यवहार और गैसों का

Airforce X Group Math Syllabus In Hindi 2023

इंटीग्रल्स के अनुप्रयोग

  1. शांक खंड
  2. सीधी रेखाएँ और रेखाओं का परिवार
  3. अनुक्रम और श्रृंखला
  4. अनिश्चितकालीन अभिन्न
  5. भेदभाव
  6. रैखिक असमानताएँ
  7. व्युत्क्रम त्रिकोणमितीय कार्य
  8. सेट, संबंध और कार्य
  9. क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  10. संभावना
  11. रैखिक प्रोग्रामिंग
  12. विभेदक समीकरण
  13. गणितीय तर्क
  14. मंडलियां और मंडलियों का परिवार
  15. आयताकार निर्देशांक की कार्टेशियन प्रणाली

AirForce X Group English Syllabus 2023

Reading Comprehension

  1. Subject-verb concord
  2. Clauses (noun, adverb & relative
  3. Noun & Pronoun
  4. Proposition
  5. Word Formation (nouns from verbs
  6. Spelling errors
  7. Synonyms
  8. Sentence transformation (simple, negative, compound, complex, etc
  9. Grammar
  10. Verb formation and error in their use

कुछ महत्पूर्ण बिंदु

एयरफोर्स एक्स ग्रुप का सिलेबस क्या है

Airforce X Group में 70 क्वेश्चन होगें जो की 70 नंबर का होगा जिसको बनाने के लिए मात्र 60 मिनट का समय दिया जायेगा जिसमे की 25 Question भौतिक विज्ञान से जो की 25 नंबर का होगा और 25 Question Mathmetics से 25 नंबर का एवं 20 Question अंग्रेजी से जो की 20 नंबर का पुछा

Related -  PM Yashasvi Scholarship 2023 Syllabus in hindi |प्रधानमंत्री यशस्वी योजना 2023

एयर फोर्स में कितने पेपर होते हैं

भारतीय वायु सेना अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा तीन विषयों, अंग्रेजी, भौतिकी, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता के साथ ऑनलाइन आयोजित की जाएगी

एयरफोर्स x ग्रुप में क्या होता है

ग्रुप X में एयरमैन तकनीकी क्षेत्रों में अपने ट्रेड में काम करते हैं। ग्रुप X के ट्रेड में पद इस प्रकार हैं: एयरफ्रेम फिटर, प्रोपल्शन फिटर, वेपन फिटर, इलेक्ट्रिकल फिटर, इलेक्ट्रॉनिक फिटर, मैकेनिकल फिटर, ऑटोमोबाइल फिटर और वर्कशॉप फिटर।

एयर फोर्स में दौड़ कितनी लगती है

एयरफोर्स की दौड़ कितनी होती है? एयरफोर्स की दौड़ 1600 मीटर की दौड़ होती है, जबकि 6 मिनट 30 सेकंड का समय दिया जाता इसी के दौरान इस दूरी को तय करना होता हैं

एयरफोर्स एक्स ग्रुप की योग्यता क्या है

वायु सेना समूह X – शैक्षिक योग्यता {Air Force Group X – Educational Qualification} किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स, कुल 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए

साथियों मेरा नाम प्रताप है और मैं B.Pharmacy का कोर्स कर चुका हूं इसलिए मैं आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाइयों के बारे में जानकारी रखता हूं और मुझे लिखने का शौक है इसलिए हिंदी हेल्थ केयर के माध्यम से आपके लिए दवाइयों की जानकारी और हेल्थ टिप्स के लेख लिखता हूं आशा है कि आप को मेरे लेख पसंद आते होंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related posts

Recent Articles

Populer Category