जेलुसिल सिरप के उपयोग, फायदे नुकसान पूरी जानकारी | Gelusil Syrup Uses In Hindi

नमस्कार इस लेख मैं आपको बताने वाला हूं कि  जेलुसिल सिरप के उपयोग  (Gelusil Syrup Uses in hindi) अगर आप जेलुसिल सिरप का प्रयोग करते हैं या फिर आप जेलुसिल सिरप का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आप जानना चाहते होंगे की सिरप के क्या सच में बहुत अच्छे फायदे देखने को मिलते हैं और यह सिरप पूर्णता रोगरोधक  सिरप है और इस सिरप को Pfizer Limited कंपनी बनाती है अगर आप इस सिरप के उपयोग फायदे नुकसान एवं सेवन विधि के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो बने रहिए hindihealthcare.com पर जिसमें आपको इस जेलुसिल सिरप की पूरी जानकारी दी जाएगी-

- Advertisement -

जेलुसिल सिरप के उपयोग (फायदे) | Gelusil Syrup Uses In Hindi

जेलुसिल सिरप का उपयोग मुख्यता पेट के रोग लिए किया जाता है जैसे एसिडिटी में अत्याधिक  पेट में दर्द एवं पेट गैस को दूर करने के लिए इस सिरप  का प्रयोग किया जाता है जिसके फायदे नीचे विस्तार से बताए गए हैं-

  • गैर अल्सर
  • अपच
  • एसिड पोस्टिक रोग
  • अम्लता
  • पेट दर्द
  • पेट गैस
  • सीने में जलन
  • एसिडिटी
  • बदहजमी
  • पेट में अल्सर
Related -  डाइड्रोबून टेबलेट 10mg गर्भावस्था में उपयोग फायदे नुकसान सेवन विधि संपूर्ण जानकारी | dydroboon tablet 10 mg uses in pregnancy in Hindi

जेलुसिल सिरप के नुकसान | Gelusil Syrup Side Effects In Hindi

आपको एक जानकारी बता दूं कि अगर इस सिरप के फायदे होते हैं तो उसके कुछ ना कुछ नुकसान होते हैं जो आपको नुकसान देखने को मिल सकते हैं अगर आपको नीचे बताया तो नुकसानों में से किसी भी नुकसान के लक्षण देखने को मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें-

- Advertisement -
  • एलर्जी
  • घबराहट
  • गले में खराशे से लगना
  • जीभ पर कोटिग
  • सूजन
  • पेट में दर्द
  • दस्त लगना
  • कव्ज

जेलुसिल सिरप की सेवन विधि (खुराक) | Gelusil Syrup Dosage In Hindi

यह मुख्यता पेट के मामले में दी जाने वाली खुराक है कृपया यह ध्यान रखें कि रोगी का रोग एवं उसका मामला अलग अलग हो सकता है इसलिए रोग दवाई देने के तरीके एवं रोगी की आयु और रोगी के स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा का इतिहास पर निर्भर करती है इसलिए इस की खुराक अलग अलग हो सकती है जो नीचे विस्तार से बताइए गई है-

  1. इस सिरप की खुराक का उपयोग रोगी को उतना ही करना चाहिए जितना कि उसका डॉक्टर निर्धारित करता है।
  2. अगर रोगी कोई गंभीर एवं घातक बीमारी से ग्रस्त नहीं है तो वह इस सिरप को दिन में दो बार एक एक चम्मच प्रयोग कर सकता है।

जेलुसिल सिरप मे प्रयोग साम्रगी

इस सिरप में मुख्यता Aluminium hydroxide Dimethicone Magnesium + hydr प्रयोग किया जाता है।

Gelusil सिरप उपयोग करते समय सावधानियां

अगर आप पेन जेलुसिल सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी जो सावधानियां नहीं बरतने पर यह सिरप आपको बहुत ही हानिकारक साबित हो सकता है इसकी सावधानियां विस्तार से बताई गई हैं-

Related -  हिमो फोर्ट सिरप के फायदे hemoforte syrup uses in hindi हिमो फोर्ट सिरप के लाभ

अगर आप नीचे बताए गए रोगों से ग्रस्त हैं तो इस सिरप का उपयोग ना करें –

  1. अगर आप गर्भवती महिला हैं तो फिर इस सिरप को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह ले ले एवं इसकी सेवन विधि के बारे में जान ले क्योंकि इस सिरप का सेवन आपके लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है एवं आपको या आपके बच्चे के लिए हानिकारक होगा।
  2. अगर आप गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस सिरप का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें अगर डॉक्टर उचित समझता है तो आप इस सिरप का उपयोग कर सकते हैं।
  3. अगर आपको एलर्जी है या फिर आपको इस सिरप का उपयोग करने से एलर्जी होती है तो इस सिरप का उपयोग बिल्कुल भी ना करें।

जेलुसिल सिरप की भारत में कीमत

इस सिरप की कीमत की बात करें तो या सिरप आदिशक्ति सिरप है जो किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है कि भारत के किसी भी बाजार में से आप खरीद सकते हैं और इस सिरप की कीमत है  145 रुपए 400 ml की बोतल आती हैं-

आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर टच करके मंगवा सकते हैं।

Gelusil Syrup 400ml Buy/Online

जेलुसिल सिरप से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल जवाब-

Q. क्या सिरप को मधुमेह रोग वाला मरीज प्रयोग कर सकता है?

Ans. मैं बता दूं कि यह सिरप शुगर फ्री सिरप है इसको मधुमेह रोग वाला मरीज प्रयोग कर सकता है लेकिन इसका प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

Related -  मेगा पेन टेबलेट के उपयोग फायदे नुकसान एवं सेवन विधि | Mega Pain Tablet Uses In Hindi

Q. मुझे गुर्दे की बीमारी है क्या मैं सिरप का उपयोग कर सकता हूं?

Ans. अगर आप गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त हैं तो इस सिरप का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें क्योंकि यह गुर्दे की बीमारी पर हानिकारक साबित हो सकता है।

Q. क्या मैं पेरासिटामोल टेबलेट के साथ इस सिरप का प्रयोग कर सकता हूं?

Ans. हां आप पेरासिटामोल टेबलेट के साथ या जेलुसिल सिरप का प्रयोग कर सकते हैं पेरासिटामोल टेबलेट के साथ जेलुसिल सिरप के कोई भी प्रभाव नहीं होते।

मिलते-जुलते परिणाम-

Gassanol Syrup Benefits in hindi

Gasex Syrup Uses In Hindi

RB Tone Syrup Benefits in hindi

मैं आशा करता हूं कि आप को मेरी यह Gelusil Syrup की पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी और इसमें बताई गई जानकारी आपको समझ में आ ही गई होगी लेकिन इसका उपयोग अपने जिम्मेदारी पर ही करें और इसके बारे में आपको जो कुछ भी समझ में ना आया हो तो कमेंट करके हमें बताएं और अपने आसपास में व्हाट्सएप द्वारा शेयर जरूर करें अगर आप दवाइयों से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर एक बार जरूर भेजें।

साथियों मेरा नाम प्रताप है और मैं B.Pharmacy का कोर्स कर चुका हूं इसलिए मैं आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाइयों के बारे में जानकारी रखता हूं और मुझे लिखने का शौक है इसलिए हिंदी हेल्थ केयर के माध्यम से आपके लिए दवाइयों की जानकारी और हेल्थ टिप्स के लेख लिखता हूं आशा है कि आप को मेरे लेख पसंद आते होंगे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related posts

Recent Articles

Populer Category