नमस्कार इस लेख मैं आपको बताऊंगा की आर बी टोन सिरप के फायदे (RB Tone syrup Benefits in hindi) अगर आप आर बी टोन सिरप का प्रयोग करते हैं या फिर आप आर बी टोन सिरप का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आप जानना चाहते होंगे की इस सिरप के क्या
सच में बहुत अच्छे फायदे देखने को मिलते हैं और यह सिरप पूर्णता टॉनिक सिरप है और इस सीरप को Medley कंपनी बनाती है तो इस लेख में हम आज hindihealthcare.com के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से बताएंगे-
आर बी टोन के बारे में | RB Tone Syrup about this in hindi
सबसे पहले आपको यह बता दें कि इसकी एक्सपायरी डेट 2 साल की रहती है वह पूर्णता टॉनिक सिरप है वारिस सिरप को Medley कंपनी बनाती है और यह सिरप आयरन फोलिक एसिडविटामिन B12 एवं मल्टीमिनरल आदि के मिश्रण से तैयार किया जाता है और इस सिरप का उपयोग खून की कमी को पूरा करने और शरीर की कई तरह की बीमारियों के लिए इसका उपयोग किया जाता है तो आइए हम जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और यह कैसे काम करता है और इसके फायदे नुकसान क्या है तो हम नीचे आर बी टोन सिरप के बारे में विस्तार से जानेंगे-
आर बी टोन सिरप के उपयोग व फायदे | RB Tone Syrup Benefits in hindi
RB Tone syrup का प्रयोग निम्न बीमारियों के लक्षणों को नियंत्रण रोकथाम के लिए किया जाता है। जो आपको नीचे विस्तार से बताए गए हैं-
1. खून की कमी को दूर करने के लिए आर बी टोन सिरप के फायदे
महिलाओं में ज्यादातर खून की कमी की बीमारी को देखा जाता है और यह आर बी टोन सिरप फोलिक एसिड से मिलकर बना है जो खून की कमी को दूर करता है एवं खून की कमी को नियंत्रण करके एनीमिया रोग से बचाता है और यह सिरप खून की कमी को दूर करने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
2. गर्भवती महिलाओं के लिए आर बी टोन सिरप के फायदे
महिलाओं के पेट में जब बच्चा पल रहा होता है तब उनको बच्चे के पोषण एवं अपने स्वस्थ का अच्छे से ध्यान रखना पड़ता है लेकिन उनको कुछ न कुछ खून की कमी या फिर आयरन की कमी के लक्षण देखने को मिल जाते हैं जिससे बच्चों का पोषण पूर्ण नहीं हो पाता इसलिए गर्भवती महिलाओं के लिए आर दी टोन सिरप दिया जाता है जिसमें आयरन फोलिक एसिड मल्टीविटामिन रहता है जिससे यह सिरप आरयन फोलिक एसिड मल्टीविटामिन की पूर्ति करता है और यह सिरप गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
3. थकान दूर करने के लिए आर टोन सिरप के फायदे
आपको बता दें कि आजकल इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में काम करने के बाद थकान महसूस होने लगती है तो इसके लिए RB Tone Syrup को बहुत ही फायदेमंद बताया है यह शरीर में मल्टीविटामिन बड़ा के शरीर को थकान से बचाता है।
4. आर बी टोन सिरप के अन्य फायदे
आर बी टोन सिरप का उपयोग विटामिन B12 की कमी के रोग में दिया जाता है और यह बहुत ही फायदेमंद होता है। आर बी टोन सिरप पोस्टिक मूल में बहुत ही फायदेमंद होता है। आर बी टोन सिरप का उपयोग भोजन से पोस्टिक तत्व को अवशोषित करने के लिए उपयोग किया जाता है। आर बी टोन सिरप का उपयोग रक्त कणिकाओं की कमी को पूरा करने के लिए भी उपयोग किया जाता है।
आर बी टोन सिरप उपयोग करने की विधि | RB Tone Syrup uses in hindi
आप कोई भी सिरप या टेबलेट उपयोग करते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि उसको उपयोग करने की विधि कैसी है एवं उसको कैसे उपयोग किया जाता है तभी वह आपकी लोगों पर अच्छा इफेक्ट डालेगी तो हम बताते हैं नीचे आपको आर बी टोन सिरप उपयोग करने की विधि-
- बता दें कि कोई भी दबा या टेबलेट हो या कोई भी सिरप हो तो उसका इस्तेमाल सबसे पहले किसी भी चिकित्सक की सलाह लेकर ही करना चाहिए।
- आर बी टोन सिरप मरीज की आयु भजन एवं उसके पुराने स्वस्थ संबंधी समस्याओं को देखते हुए देना चाहिए।
- आर बी टोन सिरप का उपयोग एक सामान्य आदमी दिन में दो बार 10ml उपयोग कर सकता है।
- जिन लोगों को आयरन की कमी होती है वह लोग आर बी टोन सिरप का उपयोग खाना खाने से 1 घंटे पहले आर बी टोन सिरप का उपयोग करें ताकि यह सिरप आयरन को अच्छी तरह से भोजन से अवशोषित कर सके।
- जब आप आरबी टोन सिरप का उपयोग करें उससे पहले इसकी बोतल को थोड़ा सा हिला लें।
- अगर आप इसको किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं या फिर ऑनलाइन मंगवाते हैं तो इसका उपयोग उसके अंदर निकलने वाली पर्ची के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं या फिर किसी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
RB Tone Syrup में उपयोग होने वाली साम्रगी-
- Ferrous Gluconate
- Vitamin B12
- Calcium Lactate
- Folic Acid – Vitamin B9
आर बी टोन सिरप के नुकसान | RB Tone Syrup Side Effects In hindi
दोस्तों आपको बता दें कि कोई भी टैबलेट हो या कोई भी सीरप हो उसके कुछ ना कुछ नुकसान देखने को मिल जाते हैं हम आपको आर बी टोन सिरप के नुकसान विस्तार से बताएंगे-
- उल्टी आना- आपको बता दें कि अगर आप आर बी टोन सिरप का उपयोग करते हैं तो आपको उसकी सुगंध अच्छी ना लगे इसलिए आपको उल्टी आ सकती है।
- कालापन- आर बी टोन सिरप के इस्तेमाल आपके दांतों पर कालापन आ सकता है एवं मल में भी कालापन आ सकता है।
- चिंता
- अवसाद
- त्वचा में खुजली
- अपच
- अतिसार
- मुंह में कड़वापन
RB Tone Syrup से संबंधित चेतावनी-
- आर बी टोन सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर के द्वारा बताए गयी मात्रा से ज्यादा सेवन ना करें। यह आप पर बुरा प्रभाव डाल सकता है इसलिए यह सावधानी जरूर करे।
- आर बी टोन सिरप का उपयोग एक निश्चित समय पर करें चाहे वह सुबह हो या शाम हो।
- आर बी टोन सिरप का उपयोग शराब पीने के बाद बिल्कुल भी ना करें जब शराब का नशा खत्म हो जाए तब आप प्रयोग कर सकते हैं।
- आर बी टोन सिरप दिन में दो बार से ज्यादा ना लें ज्यादा लेने पर जय आपको हानिकारक साबित हो सकता है।
- अगर आप आर बी टोन सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो धूम्रपान का उपयोग सीमित करें।
इन्हें भी पढ़ें-
आप को मेरी यह RB Tone syrup की पोस्ट बहुत ही अच्छी लगी होगी और इसमें बताई गई जानकारी आपको समझ में आ ही गई होगी लेकिन इसका उपयोग अपने जिम्मेदारी पर ही करें और इसके बारे में आपको जो कुछ भी समझ में ना आया हो तो कमेंट करके हमें बताएं और अपने आसपास में व्हाट्सएप द्वारा शेयर जरूर करें।