
नमस्कार साथियों हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि इस क्रीम को कैसे उपयोग किया जाता है इसके नुकसान क्या है और उपयोग करते समय क्या सावधानियां बरतनी है और आपको इसके क्या फायदे देखने को मिलेंगे इस क्रीम को कब और किस समय प्रयोग करना है स्क्रीन से जुड़े सारे सवालों के के जवाबों की जानकारी दी जाएगी और इस क्रीम को Aadya Life Science Llp. कंपनी बनाती है पूरी जानकारी के लिए बने रहिए Hindihealthcare.com पर जिसमें आपको क्लोजमा केयर क्रीम के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी विस्तार से-
Contents
- 1 क्लोजमा केयर क्रीम के उपयोग (फायदे) | Chloasma care cream uses in hindi
- 2 क्लोजमा केयर क्रीम के नुकसान | Chloasma care cream Side Effects In Hindi
- 3 क्लोजमा केयर क्रीम उपयोग करने की विधि –
- 4 क्लोजमा केयर क्रीम उपयोग करते समय सावधानियां-
- 5 क्लोजमा केयर क्रीम मे प्रयोग सामग्री-
- 6 क्लोजमा केयर क्रीम की कीमत भारत में | Chloasma care cream Price In India
क्लोजमा केयर क्रीम के उपयोग (फायदे) | Chloasma care cream uses in hindi
क्लोजमा केयर क्रीम एक बहुत ही विख्यात एवं बहुत ही अच्छे फायदे देने वाली क्रीम है जो पूरी तरह से हर्बल क्रीम है एवं इसके उपयोग निम्नलिखित हैं-
- इस क्रीम को आयुर्वेदिक क्रीम होने के कारण त्वचा के रोग में प्रयोग किया जाता है।
- इस क्रीम का उपयोग मुहासे फुंसी के लिए भी उपयोग किया जाता है जिसके लिए यह बहुत फायदेमंद क्रीम है।
- क्लोजमा केयर क्रीम का उपयोग कम से कम समय में चेहरे को गोरा बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।
- क्लोजमा केयर क्रीम का उपयोग करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे जड़ से खत्म हो जाते हैं एवं दाग धब्बों के लिए या क्रीम बहुत फायदेमंद है।
- यह क्रीम मेलाजमा के लिए भी बहुत ही फायदेमंद क्रीम है जो मेलाजमा में बहुत ही अच्छा इफेक्ट दिखाती है।
- इस क्रीम का उपयोग जले हुए स्थान के धब्बे को मिटाने में भी प्रयोग किया जाता है जो जले हुए स्थान को मिटाने में बहुत ही फायदेमंद क्रीम है।
क्लोजमा केयर क्रीम के नुकसान | Chloasma care cream Side Effects In Hindi
अगर किसी भी क्रीम या फिर दवा के फायदे होते हैं तो उसके कुछ ना कुछ नुकसान देखने को मिल जाते हैं तो हम आपको बताएंगे क्लोजमा केयर क्रीम के नुकसान के बारे में जो नुकसान बहुत ही माध्यम नुकसान है जो आपको देखने को मिल सकते हैं जैसे इस क्रीम को उपयोग करते समय आपके चेहरे पर जलन हो सकती है या फिर लालिमा पड़ सकती है यह 2 से 3 मिनट तक रहता है अगर यह नुकसान क्रीम लगाने पर बार-बार देखने को मिलते हैं तो इस क्रीम का उपयोग तुरंत बंद करने और किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह ले ले और इस क्रीम के ज्यादा गंभीर नुकसान नहीं देखे गए हैं।
क्लोजमा केयर क्रीम उपयोग करने की विधि –
अगर आपको किसी भी दवा या किसी भी क्रीम या फिर किसी भी पाउडर के अच्छे फायदे देखना चाहते हैं तो आपको उसकी उपयोग करने की विधि जानना बहुत जरूरी है जिससे आपको अच्छे फायदे देखने को मिले क्लोस्मा केयर क्रीम उपयोग करने की विधि नीचे विस्तार से बताई गई है जो निम्नांकित है-
- अगर आप इस क्रीम का उपयोग करती हैं या फिर करते हैं तो इस क्रीम का उपयोग करने से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की परामर्श लेने की जरूरत पड़ सकती है या पड़ती है।
- इस क्रीम का उपयोग करने से पहले आप अपने चेहरे को या फिर जिस स्थान पर उपयोग करना है उसे स्थान को साबुन या फिर शैंपू से अच्छी तरह से साफ कर ले फिर इस क्रीम का का उपयोग करें।
- आप इस क्रीम को दिन में दो से तीन बार प्रयोग कर सकते हैं।
- आपको इस क्रीम का उपयोग लगभग लगभग 2 से 3 महीने उपयोग करना होगा तभी आपको इसकी अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे।
- इस क्रीम का प्रयोग आपको मसाज करते हुए ही प्रयोग करना है।
क्लोजमा केयर क्रीम उपयोग करते समय सावधानियां-
अगर आप क्लोजमा केयर क्रीम का उपयोग करते हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां फॉलो करने होंगी जो सावधानियां निम्नलिखित हैं-
- क्लोजमा केयर क्रीम का उपयोग करने से पहले आपको सबसे महत्वपूर्ण सावधानियां है बरतनी होगी कि इस क्रीम का उपयोग किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह देना उपयोग बिल्कुल भी ना करें।
- क्लोजमा केयर क्रीम का उपयोग करने के बाद आप लगभग लगभग 30 से 40 मिनट तक सूर्य की गर्मी या फिर सूर्य की किरणों के सामने बिल्कुल भी ना जाएं।
- इस क्रीम का उपयोग करने से आपके चेहरे पर या जिस स्थान पर आप उसका उपयोग कर रहे हैं वहां पर जलन होती है या फिर लालिमा आती है तो इस क्रीम का उपयोग तुरंत बंद कर दें।
- अगर आप पहले से किसी और एस्टेरॉइड क्रीम का उपयोग कर रही है या कर रहे हैं तो आप इस क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर ले ले।
- इस क्रीम को उपयोग करने से पहले अगर आप डॉक्टर से परामर्श नहीं लेते हैं तो आप इसकी टेबल को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं
- इस क्रीम को ठंडे एवं स्वस्थ स्थान पर ही रखें
क्लोजमा केयर क्रीम मे प्रयोग सामग्री-
इस क्रीम में पूरी तरह से आयुर्वेदिक तत्वों का मिश्रा किया गया है जो आयुर्वेदिक औषधि निम्नलिखित हैं-
- पीपली का तेल
- पपीता का तेल
- लोन्ग
- नींबू
- नीम का तेल
- हल्दी
- मुलेठी
और पढे-
Elosone Ht Cream Uses In hindi
क्लोजमा केयर क्रीम की कीमत भारत में | Chloasma care cream Price In India
क्लोजमा केयर क्रीम की कीमत की बात करें तो यह क्रीम आयुर्वेदिक क्रीम होने के कारण बहुत ही सस्ती क्रीम हैं जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी और इसकी कीमत की बात करें तो यह 30 ग्राम की क्रीम ₹180 की आती है और आप अगर इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप जिसे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।
Chloasma Care Cream 30gm buy/ Online
तो यह थी Chloasma Care Cream के बारे में संपूर्ण जानकारी मैं आशा करता हूं कि आप सभी को मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हुई अगर इसमें बताई गई जानकारी आपको समझ में नहीं आई है तो या फिर आपको पूरी जानकारी नहीं मिली है कि आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं मैं सभी जानकारी अपडेट कर दूंगा इस क्रीम का उपयोग किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह नहीं करी करे अथवा अपनी जिम्मेदारी पर ही उपयोग करें। Hindihealthcare.com Team